Breaking News

विदाई नहीं होने से नाराज पति ने पत्नी के सिर में मारी गोली, एक महीने पहले बना था बेटी का पिता

@शब्द दूत ब्यूरो (27 फरवरी 2024) 

विदाई नहीं कराए जाने से नाराज एक युवक ने अपनी पत्नी के सिर में गोली मार दी. जिसके बाद महिला की मौत हो गई. पटना में मंगलवार की सुबह बाढ़ में पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के बाद युवक फरार हो गया. युवक ने अपने ससुराल में इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. एक साल पहले ही युवक की शादी हुई थी. एक महीने पहले उसकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद बाढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची . पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपी की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है. मामला बाढ़ थाना के ढकवाहा चक गांव का है.

एक साल पहले बाढ़ के 22 वर्षीय सिंधु कुमारी की शादी बख्तियारपुर निवासी चंदन कुमार से हुई थी. एक महीने पहले सिंधु कुमारी ने एक बेटी को जन्म दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चंदन कुमार सोमवार को पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुंचा था. वह पत्नी को विदा कराने के लिए कह रहा था.

एक महीने पहले महिला ने दिया था बेटी को जन्म

इधर उसके ससुराल वाले विदा करने से मना कर रहे थे. ससुराल वालों ने चंदन को समझाया कि अभी एक महीने पहले ही सिंधु को ऑपरेशन से बच्ची हुई है. कुछ दिनों के बाद वह विदाई कर देंगे. लेकिन चंदन विदा कराने की जिद पर अड़ा था. जब ससुराल वाले विदाई के लिए राजी नहीं हुए तो चंदन ने कमरे में सो रही सिंधु को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो वहां सिंधु खून से लथपथ पड़ी थी. इसके बाद परिजन उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया. लेकिन पटना ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

घटना के बाद गांव के लोग हैरान हैं. बताया जा रहा है कि फरार चंदन कुमार को शराब पीने के साथ और भी कई बुरी आदतें थी. इस वजह से भी पति पत्नी में अक्सर लड़ाई होती थी. मामले में एएसपी अपराजित लोहान ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपी चंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Check Also

गजब :विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में एसडीएम को पीटा पुलिस ने , देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 अगस्त 2024) पटना। सुप्रीम कोर्ट के एस …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-