नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
कंगना रनौत का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। अभी-अभी ट्विटर ने यह सूचना दी है। ट्विटर का कहना है कि कंगना के ट्वीट उनक नीनीतियों का उल्लंघन कर रहे थे।
Kangana Ranaut is the only bollywood actress in the country who spoke fearlessly on #BengalViolence
Even few MPs who are from the bollywood kept mum.@KanganaTeam11#BengalBurning @beingarun28 #IndiaAwaitsJustice pic.twitter.com/WpSK4AAFgZ
— PURNESH SUTHAR 🇮🇳🇮🇳 (@purnesh_suthar) May 4, 2021
बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के बाद कंगना के लगातार कई ट्वीट आ रहे थे जिसमें वह ममता बनर्जी (बगैर नाम लिये) को राक्षसी ताड़का और रावण को कुशल प्रशासक बताया। बंगाल में चुनाव के बाद हो रही हिंसा पर रोते हुए कंगना ने वहां राष्ट्रपति शासन की मांग कर डाली है। एक वीडियो में तो कंगना ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर बंगाल हिंसा को लेकर चुप्पी साधे रखने पर भी अपनी चिंता जताते हुए कहा कि यह भारत के खिलाफ कोई षडयंत्र है।