बड़ी खबर:उत्तराखंड में दायित्व बांटे,बलराज पासी समेत दस लोगों को मिले दायित्व

@शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2023)

देहरादून। उत्तराखंड में लंबे समय के बाद सरकार ने दायित्वों का बंटवारा आखिर कर ही दिया। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों लंदन प्रवास पर हैं।

इधर उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने एक विज्ञप्ति में प्रदेश में दायित्वधारियों की जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा जनहित में दायित्व प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

जिन्हें दायित्व दिये गये हैं उनमें ज्योति प्रसाद गैरोला :श उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय ) ,रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद ,मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद ,मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद्ब,बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था, सुरेश भट्ट, उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद,अनिल डब्बू, अध्यक्ष कृषि उत्पादन एवं विपणन बोर्ड (मंडी) ,कैलाश पंत, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड,शिव सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद् ,नारायण राम टम्टा, अध्यक्ष, हरिराम टम्टा परम्परागत शिल्प उन्नयन संस्था  बनाये गये हैं।

Check Also

काशीपुर:समर स्टडी हाल स्कूल में आयोजित रंगोत्सव में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023) काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-