Breaking News

गजब :चेन और कटर की मदद से नकाबपोश बदमाश एटीएम उखाड़ कर ले गये, देखिए वीडियो कैसे उखाड़ दी एटीएम मशीन?

चेन और कटर से उखाड़ दिया एटीएम।

@शब्द दूत ब्यूरो (28 जनवरी 2023)

अजमेर । राज्य में चोरों ने आजकल एटीएम पर धावा बोलना शुरू कर दिया है।

लेकिन इस बार तो चोरों ने सीधे एटीएम को ही उखाड़ लिया और ले गये। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जाता है कि जिस एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गये उसमें आठ लाख रुपये थे।

पुलिस के अनुसार अजमेर में तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाश चेन और कटर की मदद से एक एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए। अधिकारियों के मुताबिक, तीन नकाबपोश बदमाश रूपनगढ़ थाने के सुरसुरा इलाके में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम बूथ पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब बदमाशों ने देर रात 1:30 बजे इसे उखाड़ा और चोरी किया तब एटीएम मशीन में 8,00,000 रुपये नकद मौजूद थे।

बहरहाल पुलिस तीनों अज्ञात चोरों के सुराग में जुट गई है।

Check Also

उत्तराखंड: पत्राचार की औपचारिकता के बजाय योजनाओं और कार्यों के क्रियान्वयन पर जोर दें,एसीएस राधा रतूड़ी ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2023) देहरादून । अपर मुख्य सचिव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-