@शब्द दूत ब्यूरो (15 अगस्त 2021)
काशीपुर । देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर आम आदमी पार्टी कार्यालय में पूर्व सैनिकों की गरिमामय उपस्थिति में तिरंगा झंडा फहराया गया।
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने पूर्व सैनिक हवलदार विनोद सिंह नेगी ,मनमोहन सिंह व वयोवृद्ध हरीश चंद्र जोशी के साथ तिरंगा फहराया । इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने मिठाई बांटकर देश भक्ति के गीत गाए । आप नेता दीपक बाली ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों का स्मरण किया।
यहां आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिलाध्यक्ष मुकेश चावला जिला संगठन मंत्री अभिताभ सक्सेना अमित सक्सेना संजय पांचाल बूथअध्यक्ष नीलकमल शर्मा दीपक प्रजापति तरनप्रीत मुकेश नेगी रईस परवाना अर्जुन परिहार सुरेश बेलवाल सुनील बब्बर आप महिला मोर्चा की विधानसभा अध्यक्ष ममता शर्मा श्रीमती रजनी पाल गौरव दहिया अजय शर्मा मेनका कौर सूरजी बिष्ट नवनीत मणि त्रिपाठी भूपेंद्र चौहान सुधीर कुमार स० साहब सिंह स०देवेंद्र सिंह प्रमोद कुमार विजय कुमार दिनेश आरेंद्र वर्मा शिवम चौधरी हर्ष बब्बर दत्यपाल रावत कुलवंत कौर साहब सिंह व हर्ष बब्बर सहितअनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने देश की आजादी की जंग के अमर शहीदों को नमन करते हुए उत्तराखंड नव निर्माण के लिए दिन रात मेहनत कर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का संकल्प लिया।