ब्रेकिंग न्यूज :राजस्थान के बाड़मेर में आंधी से पंडाल गिरा, 15 की मौत 100 से अधिक घायल

 

बाड़मेर जिले के जसोल धाम में चल रही कथा के दौरान अचानक मौसम में आये बदलाव से पंडाल गिरने से पंद्रह लोगो की मौत हो गयी।  सौ से अधिक घायल हो गए।जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पे पहुंच बचाव राहत कार्य शुरू किये। जानकारी के अनुसार जसोल में माता रानी भटियाणी जी की कथा चल रही थी।  जिसमे बड़ी तादाद में श्रध्दालु उपस्थित थे। अचानक इस दौरान मौसम में आये बदलाव से आंधी बरसात के चलते पंडाल गिर गया।  जिससे बारिस के कारन पंडाल में करंट फैल  गया। इस दौरान करीब पन्द्र श्रदालुओं की मौत हो गई। सौ से अधिक घायल हो गए। घटना की सूचना  मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची।  ,लोगों ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया।  घायलों को नाहटा अस्पताल उपचार के लिए ले जाया जा रहा हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:समर स्टडी हाल स्कूल में आयोजित रंगोत्सव में छात्र छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2023) काशीपुर। कुंडेश्वरी स्थित समर स्टडी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-