Breaking News

कहासुनी के बाद ममेरे भाईयों को गोली मारी, एक की मौत, पंप पर हुई वारदात

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली के के. एन. काटजू मार्ग इलाके में रोडरेज की वारदात हुई है। कार सवार हमलावरों ने दो ममेरे भाइयों को गोली मार दी। घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक युवक लॉ की पढ़ाई करता था, जबकि घायल युवक पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। पुलिस ने हत्या व हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस को गुरु तेग बहादुर पॉलिटेक्निक संस्थान के सामने सीएनजी पंप के पास गोली चलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां दो युवक गोली लगने से घायल थे। पुलिस ने दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां यश को मृत घोषित कर दिया गया। अर्जुन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

छानबीन से पता चला कि दोनों युवकों को कई गोलियां मारी गई है। मौके से पुलिस को करीब आधा दर्जन खोखे पड़े मिले। पुलिस ने घटना की जानकारी दोनों युवकों के परिवार वालों को देकर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि दोनों भाई पंप पर सीएनजी भरवाने आए थे। जहां कार सवार युवकों से सीएनजी भरवाने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। भाइयों ने एक युवक को पीट दिया। उसके बाद युवकों ने पिस्टल निकालकर दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी और कार समेत फरार हो गए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :एक क्रांतिकारी और सामाजिक बदलाव की सोच रखने वाली ये युवा कर रही मेयर पद की दावेदारी, देखिए उनसे हुई बेबाक बातचीत का पूरा वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 सितंबर 2024) काशीपुर । महिला शक्ति का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-