काशीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की काशीपुर महानगर ईकाई द्वारा आज आवास विकास स्थित एक पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसका मुख्य आकर्षण मथुरा के कलाकारो द्वारा ब्रज की होली रही ।
इस समारोह में ब्रज की फूलों की होली के अतिरिक्त कायस्थ समाज के बालकारो ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शोभा बढाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं प्रभारी प्रमोद सक्सैना मौजूद थे । डा० सतांशु माथुर, डा० सक्षम माथुर, एड मुकेश सक्सैना , अशोक सक्सैना , अशर्फी लाल सक्सैना आदि विशिष्ट अतिथि थे।
संस्थाध्यक्ष गौरव सक्सैना ने बताया कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लगातार कायस्थ समाज को एकजुट करने के लिए प्रयासरत है तथा समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करती रहती है । कार्यक्रम का संचालन अमिताभ सक्सैना ने किया ।
इस मौके पर नरेंद्र सक्सैना एड अरविंद सक्सैना बंटी, आनंद प्रकाश कुलश्रेष्ठ, कुलदीप श्रीवास्तव, सुनीता सक्सैना , गीता सक्सैना , एड कामिनी श्रीवास्तव, विन्तेश सक्सैना , रूचि सक्सैना , प्रियंका सक्सैना ,मधु कुलश्रेष्ठ, सुभाष चंद्र सक्सैना आदि मौजूद रहे ।