काशीपुर। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि एक अप्रैल से गेहूं तौल शुरु हो जाएगा। एक हफ्ते के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही प्राधिकरण के नियमों को सरल बनाने का काम किया जा रहा है।
शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत आज यहाँ कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे थे। जहाँ भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।
भाजपा नेता राम मेहरोत्रा के प्रतिष्ठान में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने संगठन के माध्यम से काम किया और अब सरकार के माध्यम से लोगों का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए। जो काम होने वाले हैं उन्हें तत्काल करें और जो नहीं होने वाले हैं उनका कारण बताएं। उन्होंने कहा कि भवन मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए तीन शुल्कों को एक कर उसमें कटौती की जा रही है। कहा कि किसानों का धान का भुगतान शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा पुन: सत्ता पर काबिज होगी।
काशीपुर मीडिया सेंटर में पहुंचे शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत को पत्रकारों ने एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में रुद्रपुर में पत्रकार भरत शाह के साथ किये गये दुर्व्यवहार पर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस मौके पर उत्तराखंड किसान आयोग उपाध्यक्ष राजपाल सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, राम मेहरोत्रा आदि मौजूद थे। शहरी विकास मंत्री ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने कर आह्वान किया। इस मौके पर मेयर ऊषा चौधरी, ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप, मुकेश कुमार, मंजू यादव, बबलू चौधरी आदि मौजूद थे।