@शशांक राणा
चमोली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चमोली आपदा पर दुख जताया है। चमोली हादसे में फंसे हुये लोगों का रेस्क्यू जारी है। एक सुरंग में 15-20 लोगों के फंसे होने की सूचना है। जिन्हें बचाने की कोशिश जारी है। तपोवन के नजदीक एनटीपीसी परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा कि पावर प्रोजेक्ट का एक हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है। मौके पर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा मुख्य सचिव ओमप्रकाश, आपदा प्रबंधन सचिव एस मुरूगेशन तथा डीआईजी नीरू गर्ग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह भी आज देर शाम तक पहुंच रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस घटना पर दुख जताया है।