काशीपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने आज काशीपुर मे पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताया कि कल 25 सितम्बर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सितारंगज में एकत्र होकर किसान हित में विरोध प्रदर्शन करेंगे । गन्ना मिलों पर किसानो का बकाया तथा किसान विरोधी नीतियों से रूष्ट किसानोों के साथ आम आदमी पार्टी पूरी तरह साथ खडी है तथा जो तानाशाही भाजपा सरकार चलाना चाहती है उसका विरोध हमेशा से करती आयी है और आगे भी करती रहेगी ।
आप के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा कि किसान विरोधी बिलों से सीधे तौर पर किसान का भविष्य खतरे में आ गया है। केंद्र सरकार ने ये बिल लाकर किसानों के जमीन और अधिकारों को छीनने की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कि तराई में सिखों व अन्य लोगों ने खेती की जमीनों को आबाद किया था लेकिन इस कानून के बाद से सरकार इनके हक छीनने जा रही है। आम आदमी पार्टी किसान विरोधी इन विधेयकों का खुलकर विरोध करेगी।
आप के प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने कहा कि अब किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल पाएगा। एक राष्ट्र और एक एमएसपी होनी बेहद जरूरी है। विधेयक के अंतर्गत कीमतों को तय नहीं किया जा सकता, जिससे निजी कंपनियां किसानों का शोषण शुरू कर देंगी और जमाखोरी होगी। इससे बाजार में अस्थिरता के साथ महंगाई बढ़ेगी। अगर न्यूनतम मूल्य प्रदेश में किसानों को नहीं मिला तो उन्हेंं दूसरे राज्यों में जाकर फसलें बेचने पड़ेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से किसान विरोधी विधेयकों का संशोधन या रद्द करने की मांग की।
इस मौके पर जोनल संगठन मंत्री प्रवीन कुमार, मीडिया प्रभारी अभिताभ सक्सैना , मुकेश चावला , विक्की सौदा , नितिन गौतम, गौरव पाल, आमिर हुसैन आदि उपस्थित रहे।