काशीपुर । बीती देर रात आई रिपोर्ट में नगर में 16 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है । इन सभी के सैंपल 20 सितंबर को भेजे गए थे।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया देर रात आई रिपोर्ट में खड़कपुर देवीपुरा में 40 व 48 वर्षीय व्यक्ति तथा 9 वर्षीय बालिका ब 40 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है। उधर न्यू चामुंडा बिहार में चार वर्षीय बालिका, 64 वर्षीय वृद्धा, 36 वर्षीय महिला व 12 वर्षीय किशोर में कोरोना वायरस पाया गया है। आनंद बिहार में 16 वर्षीय किशोर व 64 वर्षीय वृद्धा जबकि कचनाल गाजी में 22 वर्षीय युवक पशुपति बिहार में 39 वर्षीय व्यक्ति शिवगंगा बिहार 30 वर्षीय व्यक्ति वैशाली कालोनी में 32 वर्षीय व्यक्ति व सैनिक कालोनी में 52 वर्षीय महिला प्रभात कालोनी में 14 वर्षीय किशोर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है ।