रुड़की। एक ही जमीन का भाजपा नेता सहित दो लोगों से एग्रीमेंट कर 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाशमें आया है। मामामले की तहरीर भाजपा नेता ने पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित बेलड़ा गांव के विकास कुमार और ज्वालापुर निवासी भाजपा नेता जगजीवन राम ने पुलिस को तहरीर दी है। भाजपा नेता जगजीवन राम ने आरोप लगाया गया है कि कोर इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलररहे बाईपास किनारे एक जगह करीब दस बीघा जमीन उन्हें दिखाई गई।
उन्होंने जमीन पसंद आने पर 80 लाख रुपये में सौदा कर लिया। बाद में जमीन का एग्रीमेंट भी हो गया और उन्होंने पूरी रकम दे दी। जिस पर उनसे कुछ दिन बाद जमीन का बैनामा करने की बात कही गई।
आरोप है कि उसी बीच उस जमीन का एग्रीमेंट विकास कुमार नामक व्यक्ति से कर दस लाख रुपये बयाना ले लिया गया। हुई। बाद में भाजपा नेता जगजीवन व विकास तीन-चार दिन पहले जमीन देखने गए थे तो वहां निर्माण कार्य होता देख हैरान रह गये। तब पता चला कि उसने दोनों के साथ ही धोखाधड़ी की है और एक जमीन का दोनों को एग्रीमेंट कर दिया।
अब भाजपा नेता जगजीवनराम का कहना है कि पहले एग्रीमेंट उनके नाम हुआ था, इसलिए जमीन पर अधिकार भी उनका है। इसे लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे जमीन पर मालिकाना हक पाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लडे़ंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में निष्पक्ष जांच और जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जांच में अगर आरोप सही पाए गए तो केस दर्ज कर कार्रवाई होगी।