@शब्द दूत ब्यूरो
काशीपुर । चीमा चौराहे पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अमित मेहरा के रूप में हुई है।
आज दोपहर लगभग एक बजे स्कूटी संख्या यू के जीरो 4 पी 7233 से चीमा चौराहा स्थित स्पेक्ट्रम मॉल के पास अमित मेहरा को इंडेन गैस सर्विस के ट्रक संख्या यूपी 20 टी 4184 रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीमा चौराहे पर तैनात सीपीयू पुलिस ने ट्रक के चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी चंद्र मोहन सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कापड़ी उपनिरीक्षक मदन बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक अमित मेहरा 30 वर्ष निवासी हल्द्वानी निवासी था। हल्द्वानी में दीवान हाउसिंग फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नैनीताल रोड तिकोनिया से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हल्द्वानी में कार्य करता था।अभी मृतक के परिजन नहीं पहुंचे हैं। था ऑफिस के काम से ही काशीपुर आया हुआ था।