काशीपुर । सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती काशीपुर के आर्यनगर निवासी वृद्ध की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि कर दी है। पहले कहा जा रहा था कि मृतक कोरोना पॉजिटिव नहीं था।
दरअसल 13 जुलाई को काशीपुर के आर्यनगर में कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ था जिसमें उक्त वृद्ध पॉजिटिव निकला था। नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि तब उन्हें यहाँ मैनोर होटल में कोविड-19 उपचार सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां 18 जुलाई को उनकी हालत बिगड़ गयी जिस पर उन्हें यहाँ से रूद्रपुर कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया।
डा अमरजीत साहनी ने बताया कि रूद्रपुर कोविड सेंटर में भी उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा गया। जहाँ वह दो दिन से वेंटिलेटर पर थे। आज उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक को रूद्रपुर के कोविड केयर सेंटर से भेजा गया था इसलिए उनका रिकार्ड यहाँ नहीं था। इस वजह से से पहले यहाँ जानकारी नहीं मिल पाई थी। बाद में रूद्रपुर कोविड केयर सेंटर से इस बात की पुष्टि हुई।