Breaking News

काशीपुर कोरोना अपडेट :ए आर टी कार्यालय के अधिकारी समेत दो लोग संक्रमित निकले आज

काशीपुर । काशीपुर में आज फिर दो कोरोना पॉजिटिव मामले आये हैं। इनमें कुंडेश्वरी रोड पर स्थित आर टी ओ आफिस के एक  55 वर्षीय अधिकारी तथा एक 28 वर्षीय युवक नई सब्जी मंडी निवासी बर्तन की दुकान का स्वामी है।

नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि 19 जुलाई को लिये गये 52 सैंपल की रिपोर्ट आज आर टी पीसीआर दिल्ली से आयी है जिसमें आर टी ओ आफिस के अधिकारी कोरोना संक्रमित आये। इसके बाद आर टी ओ आफिस के 16 कर्मचारियों की एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया जिनकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है ।

एआरटीओ अनीता चंद ने बताया वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी 3-4 दिन से बीमार चल रहे थे और कार्यालय नहीं आ रहे थे। आज उन्होंने सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में टेस्ट कराया तो वह पॉजिटिव आए।

शहर में कुल 40 एंटीजन रैपिड टेस्ट आज हुये जिसमें 28 वर्षीय बर्तन व्यापारी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है । वहीं आर टी ओ आफिस के अधिकारी की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया है। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-