काशीपुर । दिल्ली लैब से देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक काशीपुर में आठ लोग और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसमें तीन महिलायें व पांच पुरूष हैं।
आर टी पीसीआर लैब से आई इस रिपोर्ट में एक उद्योगपति के कैम्पस में एक 57 वर्षीय व्यक्ति 54 व 28 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वहीं रम्पुरा निवासी 20 वर्षीय युवक, टांडा उज्जैन में 44 वर्षीय, कटोराताल की 49 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवक के अलावा शिवनगर कालोनी का 24 वर्षीय युवक भी पॉजिटिव आया है।