काशीपुर । कोरोना महामारी के दौरान ऊधमसिंहनगर पुलिस की भूमिका की सराहना की जाती रही है। जनपद के कप्तान बरिंदरजीत सिंह (अब बदल गये) ने जिले की पुलिस की कमान जिस तरह से संभाली थी उसकी प्रशंसा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की गई। अपने काम को कर्मठता पूर्वक निभाने के बावज़ूद उनका एकाएक तबादला करना जरूरी जिले के लोगों की समझ से परे है। प्रतिदिन शाम को बरिंदरजीतसिंह फेसबुक पेज पर जिले की जनता से सीधे संवाद कर रहे थे।
लेकिन सत्ताधारी दल के नेता को जबाब देना सरकार को रास नहीं आया या यूँ कहें कि संगठन को ये नागवार गुजरा। कहा जाता है कि भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा से बीते रोज एसएसपी की जो बहस हुई वही उनके तबादले की वजह मानी जा रही है। हालांकि भाजपा संगठन के सूत्र इससे इंकार कर रहे हैं। याद रहे कि पिछले कुछ समय से सत्ताधारी दल के नेता यहाँ तक कि मंत्री और मुख्यमंत्री तक प्रदेश के अधिकारियों को चेता चुके हैं कि वह राजनेता की तरह नहीं एक अधिकारी के तौर पर पर ही कार्य करें।
तो क्या बरिंदरजीतसिंह का तबादला सत्ताधारी दल के नेता के साथ हुई बहस का परिणाम है?