जसपुर । कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर में एक महिला के करोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सकती है ।
बताया जा रहा है कि महिला पति व बच्चों के साथ ग्राम करनपुर में किराये पर रहती है । यह भी बताया जा रहा है कि महिला जिस मकान में रहती है उसमें कई और भी परिवार किराये पर रहते हैं ।
महिला 16 जून को ठाकुरद्वारा क्षेत्र से रिश्तेदारी से वापस आयी थी । गुरुवार को पॉजिटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मचा है । पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है, स्वास्थ्य विभाग की टीम का इंतजार किया जा रहा है । जसपुर कोरोना नोडल अधिकारी डा. राजीव गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है ।