देहरादून । देवभूमि उत्तराखंड में हर व्यवसाय व हर क्षेत्र से जुड़े लोग अपने अपने तरीके से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं। प्रवासी उत्तराखंडियों से यहाँ के सिने कलाकारों ने एक मधुर गीत के जरिए अपील की है। अपील में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आगे आने का आह्वान किया गया है।
संकट की इस दौर में मदद के लिए आगे आये इन कलाकारों में उत्तराखंड के सिनेमा जगत के कलाकार मनीष वर्मा (निर्माता-निर्देशक अंजवाल, हेलो यूके, फ्यूंली), मिनी उनियाल (उत्तराखंडी सुपरस्टार), गीता उनियाल (उत्तराखंडी सुपरस्टार), मुकेश शर्मा घमसेला (उत्तराखंडी सुपरस्टार), मुकेश त्यागी (उत्तराखंडी सुपरस्टार एवँ बॉलीवुड कलाकार), किरण उनियाल (उत्तराखंडी सुपरस्टार), वीरेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंडी सुपरस्टार), अमित वी कपूर (उत्तराखंडी सुपरस्टार), एस पी ध्यानी (उत्तराखंडी सुपरस्टार), लिली भट्ट (उत्तराखंडी सुपरस्टार), मीरा सेमल्टी (उत्तराखंडी सुपरस्टार), मनु वंदना (उत्तराखंडी सुपरस्टार), कैप्टन बंशीलाल, वीर केश (उत्तराखंडी सुपरस्टार), रमेश नौटियाल (उत्तराखंडी सुपरस्टार), अभिनय (उत्तराखंडी सुपरस्टार), राज आर्यन (उत्तराखंडी सुपरस्टार), शोभना रावत स्वामी (उत्तराखंडी सुपरस्टार), कविता बौड़ाई (उत्तराखंडी सुपरस्टार), राजेश मालगुडी (उत्तराखंडी सुपरस्टार) एवँ सोनिया आनंद रावत (उत्तराखंडी सुपरस्टार) ने कोरोना के नियमो का अनुपालन करने व उत्तराखंड लौटकर आये तथा आने वाले प्रवासियों के लिए बहुत सुंदर गीत की रचना की है।इस मधुर गीत को देश व दुनिया में बहुत सराहा जा रहा है। साथ ही भारी संख्या में दर्शकों के द्वारा इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है।