Breaking News

अखिलेश यादव ने मायावती और बीजेपी को दिया झटका, बसपा के छह बागी विधायक सपा में शामिल

@नई दिल्ली शब्ददूत ब्यूरो (30 अक्टूबर, 2021)

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा और बीजेपी को झटका दिया है। लखनऊ सपा मुख्यालय पहुंचे बसपा के छह बागी विधायक और एक भाजपा विधायक ने सपा की सदस्यता ली। सभी बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भाजपा के एक विधायक शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी का नारा बदल देंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह नारा बदल के नाम होगा मेरा परिवार भागता परिवार रख देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए। समाजवादियों का मानना है कि जो कांग्रेस है वही भाजपा है जो भाजपा है वही कांग्रेस है।

Check Also

एक्सक्लूसिव :देश के इस गांव के लोग सबसे पहले नया अनाज खाते हैं, पीर फकीर की दुआ या प्रकृति का चमत्कार, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 मार्च 2025) हरियाणा के नूंह जिले के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-