पटना। सीएए के विरोध में लोगों के बीच भाषण देते नेता जी पैंट ही सरक गई। यह वाकया तीन दिन पहले अररिया में हुआ।
राष्ट्रीय जनता दल के सासंद अशफाक करीम एक हाथ से माइक पकड़े हुये थे और सीएए की कमियां गिना रहे थे। इसी बीच उनकी पैंट अचानक सरक गई। उनके पास खड़े एक व्यक्ति ने तत्काल सासंद की सरकी पैंट ठीक करने में उनकी मदद की। लेकिन सासंद जी ने एक हाथ से पैंट पकड़ कर दूसरे हाथ से माइक थामकर सीएए का विरोध में भाषण जारी रखा।