लालकुंआ । शराब दुकान पर रोज की तरह शराब बेची जा रही थी। दुकान वैध थी। एकाएक एक ग्राहक पहुंचा और एक ब्रांड की शराब का क्वार्टर मांगा।
सेल्समैन ने 120 रूपये मांगे। 110 रूपये के क्वार्टर के एक सौ बीस यानि ओवर रेट लेने पर जब उपभोक्ता ने अपना परिचय दिया तो वहां हड़कंप मच गया। उपभोक्ता थे उपजिलाधिकारी विवेक राय, जो लगातार ओवर रेट शराब बेचे जाने की शिकायत मिलने पर छापा मारने पहुंचे थे। और शिकायत सही पाई।
उपजिलाधिकारी के यह पूछने पर कि शराब ओवर रेट क्यों बेची जा रही है। सेल्समैन ने मालिक के कहने पर ओवर रेट में बेचने की बात कही। जिस पर उपजिलाधिकारी ने तत्काल दुकान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए, जिला अधिकारी को अंग्रेजी शराब की दुकान स्वामी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की रिपोर्ट देने की बात कही है। साथ ही ओवररेट शराब बेचने के नियम उल्लंघन के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।