Breaking News

हल्द्वानी : अमृतपुर में गौलानदी के किनारे सफाई अभियान चलाया

हल्द्वानी । ग्राम सभा डहरा अमिया अमृतपुर में सामाजिक संस्था डहरा ग्राम विकास समिति सामाजिक सेविका संगठन हल्द्वानी व उत्तराखंड संजीवनी विकास कल्याण समिति काठगोदाम के संयुक्त संविधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक चला। सफाई अभियान का मुख्य केंद्र हल्द्वानी की लाइफ लाइन गोला नदी रहा।

देहरा ग्राम सभा के आसपास गांव की सड़कों में नदी किनारे कूड़ा को उठाया गया। कूड़ा इतना था कि उन्हें कट्टों में भरकर ऊपर लाया गया। कूड़े में प्लास्टिक की बोतलें चिप्स के पैकेट पॉलीथिन गंदे कपड़े आदि थे।

अभियान में कौशल चौहान दीवान सिंह रावत हेमंत सिंह गौनिया  सुमित कुमार चंचल खत्री विनीत बलुटिया लीला मेहरा ग्राम प्रधान पसोली मीना आर्य सुनीता तिवारी रश्मि बिष्ट विनोद बृजवासी मोहन चंद्र अमित रावत चंदू पांडे उदय देवराज विजय पालरिया चंद्रशेखर चंद्रप्रकाश संतोष पलाडिया आदि सम्मिलित रहे । 

अगले रविवार को स्वच्छता अभियान जमरानी में चलाया जाएगा। आज स्वच्छता अभियान में समाजसेेवियों ने ग्राम सभा के लोगों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उनसे आग्रह किया कि अपने आसपास गंदगी ना रखें और कूड़े को एक जगह एकत्र करें ग्राम सभा के लोगों ने इस कार्य की सराहना की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-