काशीपुर : गाय और बछड़े की सुरक्षा को लायंस क्लब आगे आया
December 31, 2019510 Views
काशीपुर । गिरीताल रोड पर पंत इन्कलेव में गाय के द्वारा खुले में जन्म देने की खबर प्रकाशित होते ही लायंस क्लब हरकत में आया। क्लब के अध्यक्ष प्रमोद तोमर ने शब्द दूत को फोन पर बताया कि गाय और उसके बच्चे की सुरक्षा के लिए वह अपनी ओर से प्रयास कर रहे हैं।
राजीव परनामी ने उन्हें बताया कि जल्द ही गाय को गौशाला भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।