काशीपुर । आज देर सांय शो रूम से नई कार निकाल कर जा रहे युवक ने बेकाबू होकर कई लोगों को टक्कर मार दी। घटना में एक कार चालक समेत एक स्कूटी सवार दम्पति घायल हो गए। घायलों को तुरंत एम्बुलेंस 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वही सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। उन्होंने कार को कब्जे में लेकर कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
घटना आज देर शाम की है। बिजनौर जिले का रहने वाला अमित काशीपुर में हुंडई शो रूम से नई कार खरीदने आया था। जैसे ही वह कार खरीद कर जा रहा था कि चैती चौराहे पर कार बेकाबू हो गई। इस दौरान कार की चपेट में एक कार चालक व एक स्कूटी सवार दम्पति आ कर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तुरंत ही घायलों को इलाज के लिए चिकत्सालय भिजवाया गया। उधर मौके पर पहुंची आई टी आई थाने की पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।