Breaking News

ब्रेकिंग काशीपुर :नैनीताल से वापस लौट रही बोलेनो पलटने से हुआ भीषण हादसा, पिता पुत्री की मौत, तीन गंभीर घायल

काशीपुर/रामनगर । नैनीताल से वापस लौट रहे नगर के दो परिवारों के लोगों की कार छोई के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस ह्रदयविदारक घटना में एक बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गये जिन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज मानपुर रोड निवासी अमन रंधावा अपनी पत्नी राशि रंधावा और चार साल की बेटी माहिरा, मनदीप लूथरा पुत्र अशोक लूथरा तथा  पारस रावल उर्फ बबलू निवासी आवास विकास वोलेनो से नैनीताल घूमने गये थे। देर रात नैनीताल से वापस लौटते समय छोई के पास बोलेरो चला रहे पारस रावल ने लघु शंका के लिए बोलेरो रोकी। इस बीच अमन रंधावा ने ड्राइविंग सीट  संभाल ली। कुछ ही दूर चलने के बाद एक तीव्र मोड़ पर वोलेनो अनियंत्रित होकर पलट गई। बोलेनो के पलटते ही चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में अमन रंधावा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तथा स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। घायलों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में लाया गया जहां उन्हें आई सी यू में भर्ती कराया गया है। उपचार के दौरान माहिरा की मौत हो गई।  इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गयी। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-