काशीपुर। निकटवर्ती गढ़ी नेगी में 16 दिसंबर को होने वाले विशाल निरंकारी संत समागम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं ।
निरंकारी मंडल के स्थानीय शाखा मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा ने बताया कि सदगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज उत्तर प्रदेश के आगरा , बांदा, लखीमपुर, बहराइच ,कानपुर बरेली, भवाली उत्तराखंड इत्यादि अनेक शहरों की कल्याण यात्रा करते हुए गढ़ी नेगी पहुंचें। जहाँ एक विशाल निरंकारी संत समागम दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगा ।इसके साथ साथ गढ़ी नेगी में नवनिर्मित संत निरंकारी सत्संग भवन का उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सतगुरु माताजी के आगमन को लेकर निरंकारी संतो में भरपूर उत्साह बना हुआ है और निरंतर कार सेवा के रूप में काशीपुर जसपुर और आसपास के क्षेत्रों से सेवादार महात्मा वहां पहुंचकर दिन-रात सेवा के कार्य में जुटे हुऐ हैं।