काशीपुर । नगर के वरिष्ठ अधिवक्ता ने अपने निष्कासन के विरूद्ध जीत हासिल कर ली। हाई कोर्ट ने उनका निष्कासन आदेश रद्द कर दिया।
अमरीश अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि उनका काशीपुर बार एसोसिएशन ने बिना कारण अक्टूबर 2018 में निष्कासन कर दिया था। जिसके उन्होंने हाई कोर्ट नैनीताल में याचिका दायर की। जिस पर आज मुख्य जस्टिस रमेश रंगनाथन ओर जस्टिस आलोक वर्मा की खंडपीठ में सुनवाई हुई सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अमरीश अग्रवाल की सदस्यता बहाल करने का आदेश दिया। अमरीश अग्रवाल की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने केस की पैरवी की।
अमरीश अग्रवाल ने इस जीत पर कहा कि एसोसिएशन की मनमानी पर रोक लगेगी तथा आने वाले अधिवक्ताओं के लिए यह एक उदाहरण बनेगा।