काशीपुर । वैध कागजात न होने पर एक बाइक का सीपीयू ने आज 20000 रूपये का चालान किया। काशीपुर में अब तक की यह सबसे अधिक राशि का चालान बताया जा रहा है।
जेल रोड पर आज आर्यनगर निवासी पुनीत कुमार बाइक संख्या यू के 06 एक्स 6175 से आ रहे थे कि सीपीयू ने हेलमेट न होने की वजह से उन्हें रोक लिया। साथ ही बाइक के पेपर मांगे जो वह उपलब्ध नहीं करा पाये। सीपीयू एस आई जसवंत सिंह ने बाइक पर नंबर प्लेट न होने, बिना हेलमेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट तथा डी एल न होने की एवज में बीस हजार रुपये का चालान काट दिया।
पुनीत राजपूत ने बताया कि वह अपने भाई को स्कूल बस तक छोड़ने के लिए जा रहे थे। बस के लिए देर होने की वजह से वह हेलमेट नहीं ले जा पाये।