Breaking News

काशीपुर :एल एल बी कर रहे छात्र की दुर्घटना में मौत, घोड़े से टकराई बाइक

मृतक विदित सक्सैना फाइल फोटो

काशीपुर । एल एल बी कर रहे एक होनहार युवा की बीती रात्रि दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना मोटरसाइकिल घोड़े से टकराने से हुई। इस दुर्घटना में घोड़े की मौत हो गई।

 विदित सक्सैना पुत्र स्व विनय सक्सैना (28) बीती रात काशीपुर से अपनए मोटर साइकिल से अलीगंज रोड स्थित अपने निवास पर लौट रहा था कि वह गोयल राइस मिल के पास उनकी मोटरसाइकिल के आगे एक घोड़ा आ गया जिससे टकराकर वह गिर गये। टक्कर इतनी जोर की थी कि घटनास्थल पर ही विदित की मौत हो गई जबकि घोड़ा भी मर गया। इस घटना से बार एसोसिएशन में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की मां श्रीमती मंजू सक्सैना  बार एसोसिएशन की सदस्य हैं। तथा काशीपुर तहसील में वकालत करती हैं।

विदित सक्सैना एल एल बी कर रहे थे और उनका यह फाइनल इयर था। वह काशीपुर कोर्ट में वकालत की बारीकियां सीख रहे थे। उनके मामा वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा हैं। विदित के निधन पर बार एसोसिएशन काशीपुर ने शोक जताया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना:बुजुर्ग बोले पहले हमें फांसी दे सरकार, आंदोलन का तीसरा दिन, बारिश के चलते धरना स्थल का टैंट उखड़ा देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (13 सितंबर 2024) हल्द्वानी। पुरखों की अर्जित की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-