Breaking News

सूखाताल झील का सौन्दर्यीकरण करेगी टाइटन कंपनी, डीएम ने की बैठक

नैनीताल । टाईटन कम्पनी के सीएसआर मद से सूखाताल झील के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत देर सांय एक महत्वपूर्ण बैठक कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ की।

बैठक में कम्पनी के सीएसआर हैड अश्वनी ने बताया कि कम्पनी द्वारा सीएसआर मद से प्रथम फेज में सूखाताल झील की जल संचयन क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है तथा द्वितीय व तृतीय फेज में अन्य कार्य किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कम्पनी द्वारा झील की जल संचयन क्षमता बढ़ाने के लिए 2.5 मीटर गहराई तक खुदाई कर झील का क्षेत्र विस्तार निर्धारित किया जाएगा तथा उसके बाद झील का सौन्दर्यकरण आदि का कार्य किया जाएगा।

श्री बंसल ने झील की धमनियाॅ कहे जाने वाले नालों एवं रिचार्ज जोन के बारे में कार्य योजना भी जाननी चाही जिस पर कम्पनी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अभी इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं जुटायी गयी है। श्री बंसल ने कहा कि कम्पनी द्वारा झील के सुधारीकरण एवं सौन्दर्यकरण के लिए किए जाने वाले कार्यों की साइंटिफिक एवं सिस्टमेटिक कार्य योजना दिखाने के उपरान्त ही जल संस्थान, सिंचाई, पालिक व लेक सेफ्टी कमेटी की सहमति के आधार पर कार्य करने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य योजना में हाईकोर्ट के आदेशों का भी विशेष ध्यान रखा जाए।

श्री बंसल ने जल संस्थान, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम्पनी को कार्य योजना तैयार करने में पूरी मदद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुमाऊॅ विश्वविद्यालय के भू-वैज्ञानिक, जल संस्थान, सिंचाई विभाग, पालिका व कम्पनी द्वारा संयुक्त रूप से झील व झील के रिचार्ज जोन एवं नालों का टैक्नीकल सर्वे किया जाए। उन्होंने कहा कि सर्वें में मदद के लिए ज्योलाॅजिकल डिपार्टमेंट से कैचमेंट एरिया सम्बन्धित नक्शा तथा ड्रेनेज चैक करने के लिए 1978 के नकशों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि झील, नालों की वर्तमान स्थिति के लिए एनआएसए से सैटेलाईट ईमेज भी प्राप्त की जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन रोहित कुमार मीणा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता जल संस्थान एएस अंसारी, अधिशासी अभियंता एसके उपाध्याय, विशाल कुमार, सिंचाई हरीश चन्द सिंह के अलावा कम्पनी के प्रतिनिधि एनके भट्ट, कविता आदि मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मिश्रा जी को मानसिक चिकित्सा की जरूरत@राकेश अचल

🔊 Listen to this मुमकिन है कि कोई नासमझ आज के इस आलेख को पढ़ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-