@शब्द दूत ब्यूरो(18 मई 2025)
देहरादून। चावल से फाइल चोरी का पता लगाने वाले लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का शासन ने तबादला करते हुए उन्हें मुख्यालय से संबद्ध कर दिया।
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग के लोहाघाट के अधिशासी अभियंता आशुतोष सिंह ने पिछले दिन कार्यालय की एक फाइल ढूंढने के लिए सभी कर्मचारियों से अपने घर से दो मुट्ठी चावल लेकर मंदिर में अर्पित करने का लिखित आदेश जारी किया था। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
आज उन्हें प्रशासनिक आधार पर क्षेत्रीय मुख्य कार्यालय लो नि वि पौड़ी से संबंद्ध करने का तबादला आदेश जारी किया गया है। हालांकि तबादला आदेश में कारण नहीं बताया गया है।
देखें आदेश –