@शब्द दूत ब्यूरो (17 मई 2025)
काशीपुर। गिरीताल रोड पर बनाया गया स्पीड ब्रेकर आज फिर एक दुर्घटना का कारण बन गया। आज शाम एक स्कूटी सवार किशोर इस स्पीड ब्रेकर से फिसल कर घायल हो गया।
आज शाम गिरीताल रोड पर कोचिंग से लौट रहा एक छात्र स्कूटी से जा रहा था कि इस स्पीड ब्रेकर पर उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर फिसल गयी और छात्र काफी दूर तक घिसटता हुआ गिर कर बेहोश हो गया। छात्र के गिरते ही वहाँ लोग एकत्रित हो गये और बेहोश छात्र को उठाया। आसपास के लोगों ने पानी आदि देकर किसी तरह उसे होश में लाये। इस बीच छात्र के साथी भी मौके पर पहुंच गये। घायल छात्र का नाम अक्ष बताया गया। किसी ने 108 को सूचित किया। थोड़ी देर में एंबुलेंस मौके पर आई और युवक को अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।
आपको बता दें कि गिरीताल रोड पर बना यह स्पीड ब्रेकर खूनी स्पीड ब्रेकर बन गया है। यहाँ अनेक बार इस तरह की दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।