Breaking News

मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री का विवादित बयान, सेना और सैनिकों का कर डाला अपमान, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (16 मई 2025) ।

जबलपुर। यहाँ सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान डिप्टी सीएम देवड़ा के एक बयान ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है।

उपमुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। इस बयान को लेकर आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने भारतीय सेना का अपमान किया है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हाल के आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने का जो साहसी फैसला लिया, उसके लिए पूरा देश उनका आभारी है। देवड़ा ने मौजूद लोगों से आतंकियों पर की गई कार्रवाई के लिए तालियां भी बजवाईं और पीएम मोदी की तारीफ की. लेकिन इसी बीच उनकी टिप्पणी को सेना के प्रति अपमानजनक माना जा रहा है।

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम में कहा ‘जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर मिटाए हैं, जब तक उन आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों को जड़ से खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे’ उन्होंने आगे कहा ‘हमें प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद करना चाहिए पूरा देश और हमारी सेना उनके चरणों में नतमस्तक है। मोदी जी ने जो करारा जवाब दिया है, उसकी जितनी तारीफ करें वो कम है’देवड़ा ने कहा ‘मोदी जी के नेतृत्व में देश ने आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। हमारी सेना, सुरक्षा बल और हम सभी उन्हीं के नेतृत्व में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं’

विपक्ष और कुछ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि डिप्टी सीएम ने सेना की बहादुरी को नजरअंदाज कर सारी तारीफ प्रधानमंत्री को दे दी। इससे ऐसा लग रहा है जैसे सैनिकों की कुर्बानी को राजनीति में घसीटा जा रहा हो, जो कि ठीक नहीं है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हर बरसात में डूबते शहर: जलभराव की समस्या पर एक व्यापक विश्लेषण, आकस्मिक आपदा नहीं है जलभराव

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में हर वर्ष बरसात का मौसम केवल किसानों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-