@शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025)
काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव निवासी ब्लूमिंग एकेडमी के प्रबंध निदेशक जितेन्द्र दत्त देवलाल ने अपने आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया साथ ही नवनिर्वाचित महापौर दीपक बाली का इस अवसर पर सम्मान भी किया गया।
समारोह में विभिन्न होली गायकों ने पर्वतीय शैली में वाद्य यंत्रों के साथ होली गीत प्रस्तुत किये। होली का गायन पर्वतीय शैली के कलाकारों के द्वारा हारमोनियम तबला और विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ किया गया। हुआ। पर्वतीय होली के इस कार्यक्रम पर लोग मंत्र मुक्त होकर झूमने को मजबूर हो गए।
जिसका वहाँ मौजूद लोगों ने भरपूर आनंद लिया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व महापौर दीपक बाली का समारोह में पहुंचने पर परंपरानुसार होली का टीका लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह के आयोजक जीतेंद्र दत्त देवलाल ने सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का स्वागत करते हुए आभार जताया।
इस अवसर पर पदमादत्त देवलाल, सुरेंद्र कोठरी, डॉ0 यशपाल रावत, बी डी कंडवाल ,वीपी कोटनाला, डॉ0 गिरीश चंद्र तिवारी राजीव गुप्ता, राजेश बत्रा, प्रकाश खनुलिया,संजय शर्मा, पुष्कर बिष्ट, रवि प्रजापति,जयदीप ढौंडियाल, डा अक्षय चौहान, सुदीप चक्र वर्ती, हिमांशु राजपूत,अमित सक्सैना समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।