Breaking News

काशीपुर :अलका पाल दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की कोआर्डिनेटर मनोनीत

@शब्द दूत ब्यूरो (24 जनवरी 2025)

काशीपुर । वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति,पीसीसी सदस्य अलका पाल को कांग्रेस हाईकमान ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कोआर्डिनेटर नियुक्त कर पार्टी संगठन को गतिशील कर पार्टी प्रत्याशियों को विजय बनाने का दायित्व सौंपा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी,एआईसीसी के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली कांग्रेस के प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कांग्रेस नेत्री अलका पाल को जिम्मेदारी सौंपते हुए उनसे उम्मीद की है कि वह आगामी दिल्ली विधानसभा के होने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार अभियान को गतिशील करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगी।

कांग्रेस हाईकमान द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी पर कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के.सी.वेणुगोपाल, राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी काजी निजामुद्दीन सहित दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नए दायित्व मिलने पर वह पार्टी संगठन के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगी। आगामी 8 फरवरी तक वह दिल्ली में संगठनात्मक में सक्रिय रहेंगी। ज्ञात रहे कि कांग्रेस नेत्री अलका पाल को पूर्व में भी कांग्रेस हाई कमान द्वारा कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, केंद्र शासित चंडीगढ़ एव अमेठी और रायबरेली में भी पर्यवेक्षक के रूप में दायित्व सौंप कर चुनाव जिम्मेदारी दी जा चुकी है।

 

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-