Breaking News

बिग ब्रेकिंग :नीतीश ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया, विपक्ष में बैठेगी जेडीयू

@शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2025)

पटना। नीतिश की जेडीयू ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। यह भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका है। बिहार चुनाव में नीतिश के इस फैसले का व्यापक असर पड़ेगा।

समझा जाता है कि मणिपुर में जारी हिंसा और कानून-व्यवस्था की स्थिति भी इस फैसले का एक कारण हो सकती है। जेडीयू ने मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। मणिपुर विधानसभा में भाजपा के पास 32 सीटें हैं, जो बहुमत से ज्यादा है। जेडीयू के 6 विधायक थे, जो अब भाजपा सरकार का हिस्सा नहीं रहेंगे। यह फैसला लगभग दो साल से अशांत मणिपुर में भाजपा के लिए एक बड़ा झटका है। भाजपा पहले से ही कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।

आपको बता दें कि केंद्र की भाजपा नीत गठबंधन एनडीए में नीतीश की पार्टी जेडीयू भी शामिल है। क्या इस समर्थन वापसी का असर केंद्र पर भी पड़ सकता है। अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चायें शुरू हो गई हैं।

 

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-