@शब्द दूत ब्यूरो (20 जनवरी 2025)
काशीपुर । भाजपा की एक नेत्री ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
आज कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल के चुनाव प्रचार के दौरान आयोजित एक जनसभा में भाजपा नेता श्रीमती निशा शर्मा अपने लगभग डेढ़ सौ समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गयी। उन्होंने कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल एडवोकेट के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली।
इस मौके पर श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय, मनोज जोशी एडवोकेट, विधि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर जोगिंदर छिना असलम अली एडवोकेट आदि आदि उपस्थित थे।