Breaking News

काशीपुर मेयर का रण : कांग्रेसियों की एकजुटता ने कांटे की टक्कर में बदला मुकाबला

@शब्द दूत ब्यूरो (18 जनवरी 2025)

काशीपुर । इस बार का निकाय चुनाव एक मायने में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत होने जा रहा है। यहाँ बात हार जीत की नहीं हो रही है। परिणाम किसके पक्ष में जायेगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी और पूरी तरह से कहा भी नहीं जा सकता।

पिछले कई चुनाव में कांग्रेस की एकजुटता को लेकर यहाँ काशीपुर में हमेशा संशय की स्थिति रहती थी। लेकिन इस बार के निकाय चुनाव में काशीपुर में कांग्रेसियों में एकजुटता नजर आ रही है। अधिकांश कांग्रेस के लोग एक साथ पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए जुट गए हैं। कुछ लोग जो कांग्रेस छोड़कर चले गए उससे भी कांग्रेस को काफी लाभ हो रहा है। एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अगर ये लोग कांग्रेस में ही रहते तो भीतरघात की आशंका इनसे थी अब इसकी रही सही संभावना भी समाप्त हो गई। कुछ लोग नाराज हैं लेकिन पार्टी के लिए वह कभी नुकसान नहीं करेंगे ऐसा पार्टीजनों का मानना है। ये लोग किसी व्यक्ति विशेष से नाराज हो सकते हैं पर पार्टी से इनकी नाराजगी कभी नहीं हो सकती ।

कांग्रेस की एकजुटता ने ही इस बार मुकाबले को नजदीकी बना दिया है।  कांग्रेस इस बार के मेयर के रण में पूरी तैयारी के साथ उतरी है। और जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है।

 

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-