@शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025)
काशीपुर । कुंडेश्वरी क्षेत्र में बीते दिनों गौकशी करने वाले आरोपी को काशीपुर पुलिस ने धर दबोचा है। जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। जनपद रामपुर के स्वार का निवासी है।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि सरकरा सुल्तानपुर पट्टी निवासी अभियुक्त नसीम पुत्र यासीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही में गौ वंश का सिर/ अवशेष बरामद भी बरामद कर लिया है। इस बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 5 गौ वंश संरक्षण अधिनियम की बृद्धि की गई है जबकि दूसरे फरार अभियुक्त जावेद पुत्र तौक़ीरा व गुफ़ाम पुत्र वाजिद निवासी गण थाना स्वार रामपुर को वांछित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को कोर्ट भेज दिया