@शब्द दूत ब्यूरो (15 जनवरी 2025)
काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण ने कटोराताल मौहल्ले में स्थित भुल्लन शाह मजार के खादिम को दोबारा नोटिस देते हुए 15 दिन में अवैध निर्माण हटाने को कहा है।
आपको बता दें कि पहले जिला विकास प्राधिकरण ने इस मजार को लेकर एक नोटिस जारी कर भुल्लन शाह मजार के खादिम को कार्यालय में निर्माण की अनुमति से संबंधित कागजात दिखाने व जबाब देने के लिए तलब किया था। अब जवाब नहीं देने पर प्राधिकरण ने पुनः नोटिस देते हुए लिखा है कि 15 दिन में स्वयं अवैध निर्माण हटा ले अन्यथा प्रशासन ध्वस्तीकरण की कारवाई करेगा और उसकी वसूली भी की जाएगी।
शहर में अवैध रूप से बनाई गई मजारों का मुद्दा निकाय चुनाव में भी छाया हुआ है। आरोप है कि कुछ मजार निजी जमीनों पर कब्जा करने की नीयत से बनाई गई हैं। बताया जाता है कि तीस के लगभग ऐसी मजारें काशीपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। वहीं एक खास बात यह है कि अनेक मजारों पर हिंदू भी सजदा करने जाते हैं।