Breaking News

कांग्रेस से संदीप सहगल की उम्मीदवारी के बाद क्या भाजपा को मंथन करना पड़ा अपने प्रत्याशी को लेकर?

@शब्द दूत ब्यूरो (29 दिसंबर 2024)

काशीपुर । नगर निगम के मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल की घोषणा के बाद भाजपा अब असमंजस की स्थिति में है। यही कारण है कि यहाँ मेयर पद के वह अपने उम्मीदवार की घोषणा में देर कर रही है।

दरअसल कांग्रेस के संदीप सहगल काफी मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं। भाजपा इस सीट को किसी भी हाल में खोना नहीं चाहती इसी वजह से पहले से तय होने के बावजूद काशीपुर मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा फिलहाल रोक दी गई है। हो सकता है कि जब तक आप इन पंक्तियों को पढ़ रहे हों भाजपा के मेयर प्रत्याशी का नाम सामने आ जाये। कल 30 दिसंबर नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में भाजपा को आज हर हाल में अपने प्रत्याशी की घोषणा करनी होगी।

कौन होगा प्रत्याशी? इस पर गंभीरता से मंथन चल रहा है। दावेदारों को खंगाला जा रहा है। आखिर कौन दावेदार हैं वो जो कांग्रेस के संदीप सहगल का मुकाबला कर सके।  दीपक बाली, ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, शक्ति प्रकाश अग्रवाल शहर के मेयर पद के दावेदार हैं। इनमें शक्ति प्रकाश अग्रवाल एकाएक दावेदार बन कर सामने आये हैं और अपनी दावेदारी को मजबूत मान रहे हैं। बाकि तीनों प्रत्याशी राजनीति के मंझे हुये खिलाड़ी हैं। तीनों में से किसी को भी कम करके नहीं आंका जा सकता। निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी लगातार जीतती रहीं हैं। हालांकि उनके खिलाफ एंटी इन्कंबेसी का खतरा बना हुआ है। उधर राम मेहरोत्रा लंबे समय से भाजपाई राजनीति का केंद्र हैं। लेकिन इधर दीपक बाली की राजनीतिक पकड़ के चलते उनकी दावेदारी अपेक्षाकृत मजबूत मानी जा रही है। आम जनता भी दीपक बाली के मेयर प्रत्याशी होने की उम्मीद कर रही है। पर दावेदारी की इस राजनीतिक उठापटक में कौन किसको मात देकर टिकट हासिल कर पाता है? शहर की जनता इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का सैलाब, विरोधियों के हौसले पस्त, भाजपाई हुये गदगद, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025) काशीपुर । भाजपा महिला मोर्चा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-