@शब्द दूत ब्यूरो (03 दिसंबर 2024)
काशीपुर । मौ कटोराताल के निवासियों ने काशीपुर नगर निगम के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। नगर निगम की त्वरित कार्रवाई की नागरिकों ने सराहना की है।
दरअसल शब्द दूत ने मौ कटोराताल में उदयराज कालेज रोड पर पिछले चार दिनों से पड़े कूड़े के ढेर को लेकर खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने के आधे घंटे के भीतर नगर निगम के सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर ट्राली लेकर मौके पर पहुंच गए और कूड़े के ढेर को साफ कर दिया। कूड़े का ढेर साफ होने से जहां स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली वहीं कालेज व स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को भी बड़ी राहत मिली है।