Breaking News

ऊधमसिंहनगर के एस एस पी ने काशीपुर में लगाया जनता दरबार, जनता की समस्याएं सुनकर दिये मौके पर निस्तारण के आदेश, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024)

काशीपुर । ऊधम सिंह नगर के एस एस पी मणिकांत मिश्रा ने आज  मुख्यालय से दूर काशीपुर में एसपी कार्यालय में बैठकर आमजनों की समस्या सुनी। उन्होंने कहा कि आमजन और पीड़ितों हेतु जिन्हें रुद्रपुर आने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, उनके लिए ये जनता दरबार लगाया गया।

शहर की जनता ने एस एस पी की इस पहल का स्वागत किया।  जनता दरबार मे 32 फरियादी पहुंचे जिन्होंने  पारिवारिक विवाद, जमीनी विवाद, क्षेत्रीय समस्याएं एवं नशे से संबंधित समस्याओं को एसएसपी  के समक्ष रखा। जनता द्वारा बताई समस्याओं को उनके द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके द्वारा निराकरण हेतु संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। जन सुनवाई के दौरान एसपी काशीपुर, काशीपुर सर्किल के सभी थाना प्रभारी /थानाध्यक्ष सहित प्रतिसार निरीक्षक, रीडर, स्टेनो और अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे।

जनता दरबार में कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष अन्य शिकायतों का निस्तारण करने हेतु एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-