Breaking News

कनाडा में हिंसक प्रदर्शन और हमले की आशंका के बीच हिंदू मंदिर में आयोजित कार्यक्रम करना पड़ा रद्द

@शब्द दूत ब्यूरो(12 नवंबर 2024)

ओटावा। ब्रैम्पटन के त्रिवेणी मंदिर में आगामी 17 नवंबर को आयोजित होने वाले ‘लाइफ सर्टिफिकेट इवेंट’ को हिंसक प्रदर्शन की धमकियों के चलते रद्द कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया , “पील क्षेत्रीय पुलिस से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आयोजन के दौरान हिंसक प्रदर्शन की बेहद उच्च और आसन्न खतरे की संभावना है, जिसके कारण इस कार्यक्रम को रद्द किया गया है।”

मंदिर प्रशासन ने इस आयोजन पर निर्भर रहने वाले समुदाय के लोगों से माफी मांगी और अपनी गहरी निराशा व्यक्त की। बयान में कहा गया, “हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि अब कनाडा में हिंदू मंदिरों में जाने में कनाडाई नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।”मंदिर प्रशासन ने पील पुलिस से आग्रह किया कि वे ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर के खिलाफ फैल रही धमकियों को संज्ञान में लें और कनाडाई हिंदू समुदाय को सुरक्षा की गारंटी प्रदान करें।

आपको बता दें कि ब्रैम्पटन त्रिवेणी मंदिर और सामुदायिक केंद्र हिंदू समुदाय और समान विचारधारा वाले लोगों के लिए एक आध्यात्मिक स्थल है, जहां लोग पूजा, कीर्तन, सेवा, और प्रवचन में भाग लेने के लिए एकत्रित होते हैं।

इससे पहले, 3 नवंबर को ब्रैम्पटन के ही हिंदू सभा मंदिर में भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक शिविर के दौरान भी हिंसक व्यवधान उत्पन्न हुआ था, जिसके चलते कनाडा और भारत दोनों जगहों पर इस घटना की व्यापक आलोचना हुई।

गौरतलब है कि भारत और कनाडा के बीच पिछले कुछ समय से राजनयिक तनाव बढ़ा है। कनाडा द्वारा भारतीय अधिकारियों पर बिना साक्ष्य के हत्या की कथित संलिप्तता का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में गिरावट आई है।

त्रिवेणी मंदिर द्वारा रद्द किए गए इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के हिंदू और सिख समुदाय के लोग अपने जीवन प्रमाण पत्र नवीनीकरण कराने वाले थे, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-