Breaking News

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024)

हरिद्वार। हर साल की तरह इस बार भी रोशनाबाद जेल में रामलीला का मंचन चल रहा था। बीते रोज वानर का किरदार निभा रहे दो कैदी मौका देखकर फरार हो गए। रामलीला और जेल में हो रहे निर्माण कार्य का फायदा उठाकर दोनों भाग निकले। इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। दोनों फरार कैदी हत्या और अपहरण के मामले में जेल में बंद थे।

बताया गया है कि बीती रात रामलीला मंचन के दौरान हरिद्वार जेल में इधर माता सीता की खोज हो रही थी, उधर दो वानर रूपी कैदी दीवार फांद कर भाग निकले। सभी लोग रामलीला मंचन के दृश्यों में सराबोर थे और किसी को भी घटना का पता नहीं लग सका।

जेल से फरार हुए आरोपियों की पहचान रुड़की निवासी पंकज और यूपी के गोंडा निवासी राजकुमार के तौर पर की गई है। ये दोनों सीढ़ी लगाकर दीवार लांघ गए। फरार हुए दोनों कैदी जघन्य अपराधों के दोषी है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आरोपियों की तलाश जारी है।

पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था। वहीं राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है। कैदियों की फरारी के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Check Also

काशीपुर मेयर पद के लिए युवा सामाजिक कार्यकर्ता व सैन्य परिवार की कुसुमलता बौड़ाई का समर्थन करेंगे पूर्व सैनिक

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024) काशीपुर । निकाय चुनाव की …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-