Breaking News

गंभीर चेतावनी:बेकरी में तैयार केक में कैंसर के तत्व पाये जाने का खुलासा, जानिये कौन कौन से केक हैं खतरनाक आपके स्वास्थ्य के लिए?

केक का नाम सुनते ही आपके मुंह में पानी आ जाता है। खासकर बच्चों को केक काफी भाते हैं लेकिन अब केक को लेकर एक चेतावनी जारी की गई है।

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अक्टूबर 2024)

बेंगलुरु में हुए एक परीक्षण में 12 तरह के केक में कैंसर पैदा करने वाले तत्व पाए गए हैं। कर्नाटक खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग ने बेकरियों द्वारा तैयार केक में कैंसरकारी तत्वों को लेकर चेतावनी जारी की है।

रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु की कई बेकरियों के केक पर किए परीक्षण गए गए। परीक्षण में पता चला कि 12 अलग-अलग किस्मों के केक में कैंसर पैदा करने वाले तत्व मौजूद हैं। विशेष रूप से रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक में ज्यादा खतरा, केक को आकर्षक बनाने के लिए कृत्रिम रंगों का प्रयोग किया जाता है। केक के सैंपल में अल्लुरा रेड, सनसेट येलो एफसीएफ केमिलकल पाए गए।

केक के सैंपल में कई तरह के कैंसरकारी रंग पाए गए, रिपोर्ट के मुताबिक ये केमिकल केवल कैंसर के खतरे को ही नहीं बढ़ाते। बल्कि दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं। इस चौंकाने वाले खुलासे ने केक प्रेमियों के बीच चिंता बढ़ा दी है।

Check Also

अवैध मजारों और अतिक्रमण पर धामी की दो टूक: “कानून के तहत चलेगा अभियान, सरकार किसी दबाव में नहीं”

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 नवंबर 2025) देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-