Breaking News

काशीपुर में 115 सालों से आयोजित हो रही पायते वाली रामलीला का वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ, क्या खास होगा इस वर्ष रामलीला मंचन में? देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (30 सितंबर 2024)

काशीपुर। शहर की प्रसिद्ध पायते वाली रामलीला के मंचन का शुभारंभ बीतीं रात हो गया। 115 सालों से लगातार होने वाली इस रामलीला का शुभारंभ भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा पूर्व मेयर ऊषा चौधरी के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने वैदिक मंत्रोच्चार तथा विधिवत् पूजा अर्चना के साथ किया।

सर्वप्रथम  सरस्वती वंदना के बाद नारद मोह और मनु शत्रुपा के मंचन के साथ पायते वाली रामलीला का शुभारंभ पं. रविंद्र नगर और महेश आनंद शास्त्री ने पूजा-अर्चना के साथ कराया। श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल ने बताया कि पिछले 115 सालों से रामलीला का मंचन होता आ रहा है जिसे देखने के लिए काशीपुर के आसपास के लोग आते हैं। इस बार रामलीला का मंचन पद्म विभूषण से सम्मानित और पूर्व विधायक स्व. रामस्वरूप शर्मा के सुपौत्र राम बल्लभ शर्मा की श्री कृष्ण लीला संस्थान वृन्दावन से आये कलाकारों की टीम के द्वारा किया जाएगा। इस बार विजयादशमी के पर्व पर रावण और मेघनाद के 55 फीट की ऊंचाई वाले पुतले बनवाए जाएंगे तो वहीं इस दौरान आतिशबाजी तथा अग्निबाण और उनके संचालन व्यवस्था दर्शनीय होगी। इसका समापन दशहरे वाले दिन रावण दहन के साथ होगा।

इस दौरान पीसीयू चैयरमैन राम मेहरोत्रा, पूर्व पार्षद सर्वेश शर्मा, सुशील कुमार अग्रवाल, महेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आकाश गर्ग, पंकज टण्डन, विकास अग्निहोत्री, राधेश्याम प्रजापति, मुकेश कुमार, राजेंद्र माहेश्वरी, विकास शर्मा खुटटू, आकाश गर्ग, अंशु अग्रवाल आदि कमेटी के लोग उपस्थित रहे।

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-