Breaking News

हल्द्वानी में डीजीपी के जनसंवाद कार्यक्रम में समस्या लेकर आये लोकगायक के साथ पुलिस का ये कैसा व्यवहार? देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 सितंबर 2024)

हल्द्वानी । आपको औरेया के डीएम डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी का फरियादियों के साथ सह्रदयता का व्यवहार याद होगा। लेकिन उत्तराखंड में फरियादी के साथ पुलिस का व्यवहार भी आपको देखना होगा।

दरअसल बीते रोज हल्द्वानी में सूबे के डीजीपी का जनसंवाद कार्यक्रम था। इस दौरान उत्तराखंड के लोक गायक दीपक सुयाल भी अपनी समस्या लेकर आये थे। लेकिन उन्हें डीजीपी से मिलवाने और समस्या सुनाने की जगह पुलिस ने उन्हें बुरी तरह घसीट कर वहाँ से हटा दिया। इस बीच किसी ने बताया कि वह लोक गायक हैं और दिव्यांग है। जिस पर उन्हें आफिस में ले जाया गया।

डीजीपी अभिनव कुमार  कोतवाली में जन संवाद आम लोगों से स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें जाने नहीं दिया। दीपक सुयाल ने बताया कि वह अपने गीतों में राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते रहते हैं। आज वह अपनी समस्या लेकर आये तो उनके साथ

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-